इंद्रा मार्केट की गड्डों वाली सड़क से ग्राहक व दुकानदार-राहगीर हो रहे परेशान

बरेली- इंद्रा मार्केट की सड़क काफी वक़्त से बदहाल है,सड़क समस्या को लेकर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने टीम के साथ इन्द्रा मार्केट की सड़क की सड़क पर गड्डो की समस्या को जाना और दुकानदारों से समस्या के बारे में बातचीत की,कुतुबखाना बाजार और जिला अस्पताल से लगा हुआ इंद्रा मार्केट का बाजार है,वहां बाजार में हर रोज़ दूरदराज से हज़ारों लोग खरीदारी के लिये आते है,इसी सड़क से जिला अस्पताल,बिहारीपुर, टीबी हॉस्पिटल, आजमनगर,सिविल लाइन आदि क्षेत्रों के लोग इसी रास्ते से गुजरते है।
इंद्रा मार्केट की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है,अक्सर गड्डों में कीचड़ जमा हो जाती है,बाजार में आने वाले लोगों के कपड़े खराब हो जाते है,गड्डों के कारण लोग गिर रहे है,दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दिनों में इस रोड की हालत बहुत खराब हो जाती है,सड़क खराब समस्या के कारण दुकानदारी पर बहुत फर्क पड़ता है,वही नालियों की स्थिति भी खराब है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने नगर निगम के अधिकारियों से इंद्रा मार्केट सड़क बनवाने की मांग की है,नगर निगम प्रशासन को आवश्यकता है कि सड़कों का सर्वे करे और सड़कों को गड्डा मुक्त बनाये,टीम में डॉ.सीताराम राजपूत, हाजी साकिब रज़ा खां, निक्की वर्मा,नईम खान,हाजी उवैस खान आदि ने सड़क बनवाने की मांग की है।