तहसील परिसर में चौकीदार से होमगार्डों ने की मारपीट
बरेली– जनपद के नवाबगंज तहसील में जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे एक चौकीदार पर होमगार्ड ने अभ्रद टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर तहसील गेट पर तैनात होमगार्ड और चौकीदार में कहासुनी हो गई, तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने दो होमगार्डों ने दबंगई दिखाते हुए एक दलित चौकीदार की लात-घूंसों और रायफल की बटों से बेरहमी से खूब पिटाई की,वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसकी वीडियो बना लिया,जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,
बहोरनगला गांव के अनुसूचित जाति के वीरेंद्र कुमार थाना नवाबगंज में चौकीदार के पद पर तैनात हैं,मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे,तहसीदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उसे देख कर चुनावी टिप्पणी करते हुए बोले सरकार से फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते है,फिलहाल पुलिस मामले की मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।