सपाइयों ने लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
बरेली- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का 50 वां जन्मदिन आज लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया,इस अवसर पर सपाइयों ने केक काटकर अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया,और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुप्रिया ऐरन ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है,आज अखिलेश जी का जन्मदिन है। अखिलेश जी सभी का दिल जीत लेने वाले सबसे कम उम्र के सीएम होने वाले, सबसे ज्यादा स्वच्छ छवि रखने वाले नेता है,उन्हें अपने पिता मुलायम सिंह की विरासत मिली है,अखिलेश जी ने आगामी चुनाव को गंभीरता से ले रहे है। उनका मुकाबला ऐसे लोगों से है जिनका पढ़ने लिखने से कोई मतलब नहीं है,उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है अगला अखिलेश का जन्मदिन पीएम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाये।
पूर्व विधायक विजय पाल ने कहा कि भाजपा की नीति बहुत खतरनाक है,वह संविधान बदलने जा रहे है और उन्होंने ईवीएम को बदलने की भी वकालत की,आज हमें अखिलेश जी के जन्मदिन पर यह शपथ लेना है कि लोकसभा की अधिक से अधिक सीट जीतकर पार्टी को देना है, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि हम लोग अभी से चुनाव के लिए जुट जाए और बूथ मैनेजमेंट सही कर ले, समाज के दलित शोषित वर्ग को साथ ले ले,तो आगामी चुनाव में कोई हरा नहीं सकता।
वही प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि आज हम अपने क्रांतिकारी नेता का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए है,उन्होंने अखिलेश यादव को थिंक टैंक भी कहा साथ ही अखिलेश के जन्मदिन की सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी बधाई दी,उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित ही अखिलेश यादव केंद्रीय मंत्री मंडल में महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे या फिर कुछ भी हो सकता है, उन्होंने ईवीएम को लेकर भी निशाना साधाते हुए कहा कि गुजरात में ईवीएम को क्यों रखा जाता है।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व मेयर आईएस तोमर, पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम,पूर्व मंत्री प्रवीण सिंह ऐरन,पूर्व मंत्री अताउर रहमान के साथ तमाम सपा के कई दिग्गज रहे मौजूद।