ReligiousBareillyUttar Pradesh
मोहर्रम हामिदी दरबार में सजा 81 वर्ष पुराना तख्त व अलम
बरेली– हामिदी दरवार के मुताव्वली सय्यद हामिद अली,बब्बू मियाँ ने बताया कि किला के मोहल्ला छोटी बमनपुरी तम्बाकू वाली मस्जिद स्थित परम्परा के मुताबिक सय्यद सादिक अली के तख्त अलम को सात मोहर्रम को सजाया गया।
जो आठ,नो,दस मोहर्रम तक अकीदतमंदों के लिए खुला रहेगा,नो मोहर्रम को बाद नमाज़े मगरिब से लेकर देररात तक मन्नती खीर के प्याले पेश किये जायें,मांगी गई मन्नतों को पूरा होना पर दूरदराज से अकीदतमंद सेहरा और खीर के प्याले पेश करने के लिये बड़ी तादात में आते है,तीनों दिन शाम होते ही अकीदतमन्द की हाज़री देने का सिलसिला शुरू हो जाता है।