देश में पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील बरेली में शुरू
बरेली– नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बरेली को एक नई सौगात मिली है, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में देश का पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील दि रेल कैफे के नाम से शुरू हो गया है,इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने किया।
देश में पहला दो कोच वाला रेस्टोरेंट दि रेल कैफे नाम से अब बरेली भी पहचाना जाएगा, वही बरेलीवासियों को 24 घंटे अब ललीज व्यंजन,भोजन,नाश्ता आदि का लुफ्त उठा सकेंगे।
वही सांसद संतोष गंगवार ने दि रेल कैफे का उद्घाटन करने के बाद कहा कि एक रेल कोच के रेल कैफे देश में कई हैं,लेकिन दो रेल कोच का देश में पहला रेल कैफे है जो कि यह बरेली के लिए नई उपलब्धि है, साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट ऑन व्हील बरेली में बदलाव का जीता जागता उदाहरण है। कैफे का लाभ बरेली के आसपास के क्षेत्रों को यहां तक की बरेली से गुजरन वाले उत्तराखंड की ओर जाने वाले पर्यटक को भी इसका लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा।