crossorigin="anonymous"> तांत्रिक ने किशोर की चढ़ा दी बली,परिजन पहुंचे एसएसपी कार्यालय - V24 India News
CrimeBareillyUttar Pradesh

तांत्रिक ने किशोर की चढ़ा दी बली,परिजन पहुंचे एसएसपी कार्यालय

बरेली- थाना हाफिजगंज में तांत्रिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर किशोर की बली चढ़ा दी,अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद तेरह दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची,ग्रामीणों संग पिता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर हत्या का जल्द खुलासा करने की गुहार लगाई है,वही एसएसपी कार्यालय में ग्रामीणों संग पहुंचे मृतक के पिता राकेश कुमार ने थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया का मामला है।

परिजन का आरोप है कि तेरह दिन पूर्व हत्या हुई थी,पिता राकेश कुमार ने बताया कि आठ नवंबर को घर से गांव के ही तीन लड़के उनके चोदह साल के बेटे आशीष उर्फ टिंकू को घर से बुलाकर ले गए थे और उनका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी,अगली देर रात आशीष का शव गांव के बाहर खून से सना हुआ पड़ा मिला था,पास में तंत्र मंत्र का सामान भी मिला था,वही गांव के इन लोगों ने आरोपियों को साथ ले जाते हुए देखा उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने अंध विश्वास के चलते उनके बेटे की हत्या चाकू से गला काटकर बलि दी थी।

आरोप है कि पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल कर रही है, तेरह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची,पिता राकेश ने बताया कि गांव के दामोदर पुरी,जालिम भगत सिंह, उदयवीर शर्मा,मदन लाल और अन्य लोगों ने आशीष को घर से ले जाते हुए देखा था,मंगलवार को वह ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे,वहां उन्होंने शिकायती पत्र देकर जल्द बेटे की हत्या का खुलासा करने की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button