सामुहिक विवाह समारोह में अग्नि को साक्षी मानकर 12 जोड़ों ने सात जन्म साथ रहने की खाई कसमें
बरेली– मौर्य विकास संस्थान द्वारा संजय कम्युनिस्ट हाल में 16 वां सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया,संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल मौर्य ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया,वही कार्यक्रम स्थल पर 12 जोड़ो की बारात बारी-बारी से पहुँची,सभी दूल्हों को बोगी रथ पर बिठालकर बैंड बाजा से बारात चढ़ी,द्वारचार, मंगलगीत की रश्में हुई, सभी के लिए 12 मंडप बनाये गये।
रीति रिवाज संस्कारो द्वारा सामूहिक रूप से विवाह संपन्न हुए,नवदम्पत्तिओ ने गौतम बुद्ध को साक्षी मानकर शपथ ली की वह शान्ति,प्रेम से वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे, एक दूसरे का सुख-दुख में साथ निभाने की कसमें खाईं और कार्यक्रम में नवदम्पतियों को आशीर्वाद देने पूर्व मंत्री सांसद संतोष गंगवारधर्मेन्द्र कश्यप,पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, कैंट विधयाक संजीव अग्रवाल,मेयर डॉ उमेश गौतम, ब्रिज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे,वर-बधू को आशीर्वाद देने के लिए पूरा हाल दर्शकों से भर गया।
सांसद सन्तोष गंगवार ने अपने सम्बोधन में कहा की मौर्य समाज ने छात्रावास का विकास करके और समाज के कमजोर वर्ग कि निरन्तर विवाह करवा के लोककल्याण का उत्कृष्ट कार्य संस्था द्वारा किया गया है,संस्था बधाई की पात्र है,अन्य लोगो ने इस समाज से प्रेरणा लेना चाहिये,कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री ज्ञानेश शाक्य ने किया, कार्यक्रम में डॉ.सौदान सिंह शाक्य,राजेश मौर्य, सर्वेश शाक्य,मंगन मौर्य, गीता मौर्य,रणजीत सिंह कुशवाहा,दाता राम मौर्य, नरेश पाल मौर्य,बाबू राम मौर्य,डॉ.एमएल मौर्य, शैलेष मौर्य व चन्द्र पाल मौर्य आदि का सहयोग रहा।