सहज संभव द्वारा ऋषि कुमार च्यवन हुए पुरस्कृत
बरेली– समाजसेवी एवं कवि ऋषि कुमार च्यवन का नई दिल्ली द्वारका स्थित वेगास मॉल में सहज संभव संस्था द्वारा आयोजित एड्स जागरूकता कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया,उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सहज ल संभव संस्था पिछले 18 वर्षों से समाज को जागृत करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों,यथा नशा मुक्ति,महिला सशक्तिकरण आदि में संस्थापिका रेखा झिंगन व संरक्षिका प्रोमिला मलिक के दिशा निर्देशन में पूरे भारतवर्ष में अपने कार्यों में पूर्ण समर्पण भाव से संलग्न है।
एड्स दिवस के अवसर पर एक बहुत सुंदर जागरूकता कार्यक्रम इस संस्था द्वारा वेगास मॉल में आयोजित किया गया था,जिसमें विभिन्न प्रश्नोत्तरी,स्लोगन प्रतियोगिता एवं एड्स के कारण और बचाव पर प्रबुद्ध जनों के विचारों से बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष एवं युवाओं को जागरूक किया गया,इस कार्यक्रम में रोटे.कवि ऋषि कुमार च्यवन भी विशेष रूप से आमंत्रित थे और उन्होंने अपने सुंदर विचार रखे तथा स्लोगन प्रतियोगिता में उन्हें सुंदर एवं प्रभावशाली स्लोगन हेतु पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था वॉलिंटियर्स एवं गणमान्य व्यक्तित्वों के अतिरिक्त वरिष्ठ कवयित्री सुषमा भंडारी भी उपस्थित रहीं,कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रियंका द्वारा बहुत सुंदर और आकर्षक रूप से किया गया,अंत में धन्यवाद रेखा झिंगन एवं प्रोमिला मालिक द्वारा ज्ञापित किया गया।