Uttar PradeshAccidentBareilly
पीड़ित ने रंजिशन लाठी-डंडों से मारपीट का लगाया आरोप,जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
बरेली- थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम इटौलिया भोलापुर निवासी पीड़ित बृजबिहार लाल ने बताया कि गांव के ही रहने वाले उमेश के परिवार के लोगों ने चार साल पहले घर पर ईट पत्थर से हमला कर दिया था,बृजबिहारी पुलिस में रिपोर्ट करा दी थी जिसमे उमेश जेल में बंद है तभी से विपक्षी रंजिश मानते है।
वही उमेश के परिवार फैसले का दबाव बना रहे है,जिसके चलते कल-रात ब्रज बिहारी लाल दावत खाकर आ रहे थे तभी रंजिशन उमेश पुत्र ओमशंकर,किशनपाल व रामवती ने लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया,वही मारपीट में घायल हुए पीड़ित को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां पीड़ित का उपचार चल रहा है।