NationalBareillyUttar Pradesh
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दी अपनी प्रतिक्रिया
बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के निर्णय पर आख़री मोहर लगा दी है,मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, भारत सरकार को चाहिए कि कश्मीर के विकास के लिए योजना बनाए और जल्द से जल्द राज्य स्तरीय चुनाव कराए जाये।
मौलाना ने कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अंग है इसको भारत से कोई भी ताकत अलग नहीं कर सकती है,अभी चंद सालों में कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगी है वरना पहले रोजाना आतंकवादी घटनाएं हुआ करती थी।