बीच सड़क पर बारातियों ने किया हुडदंग,छह कारें हुई सीज,पांच कार चालक गिरफ्तार
बरेली– बारातियों ने कारों के सनरूफ से बाहर निकलकर और दरवाजों से लटककर हुड़दंग किया था,इस मामले में पुलिस ने छह कारें सीज कर पांच चालकों को गिरफ्तार किया है,बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात लक्जरी कारों के साथ निकली बरात में बरातियों ने खूब हुडदंग मचाया, चलती कार से पटाखे छोड़े,यह भी बताया जा रहा है कि फायरिंग भी की गई,इस मामले में बारादरी थाना पुलिस ने सोमवार को छह कारें सीज करके पांच चालकों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
चौधरी तालाब निवासी सोफियान नाम के युवक की रविवार रात आरिश लॉन में शादी थी,देर रात करीब 25 कारों और 15 बाइक से दोस्तों ने दूल्हे की बरात निकाली,सनरूफ से बाहर निकलकर और दरवाजों से लटककर बरातियों ने रैली निकालकर हुडदंग किया,आतिशबाजी छोड़ी और धमाल किया,रात में ही सूचना मिलने पर बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने आरिश लॉन में छापा मारा,वहां से पांच चालकों को पकड़ लिया और छह लक्जरी कारें लाकर थाने में सीज कर दी।