CrimeBareillyUttar Pradesh
खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को मारी गोली,एक ग्रामीण की हुई मौत,दो घायल
बरेली– थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी नन्ने पुत्र रामस्वरूप यादव,मुकेश पुत्र रामदास,सुरजीत सिंह पुत्र जीराम यह सभी बिशारतगंज क्षेत्र में राम गंगापार खेतों को रखा रहे थे,तभी रात में करीब दस बजे लगभग आवारा पशु आ गये,इन लोगों ने आवारा पशु को भगाया,वही पर खजुआई के रहने वाले शिवकुमार,बब्बर, भूपाल,तीन अन्य लोगो ने मुकेश,नन्ने,सुरजीत पर हमला कर दिया।
वही शिवकुमार ने नन्ने के गोली मार दी,नन्ने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,मुकेश और सुजीत के भाला व लकड़ी काटने वाले फरसा से हमला कर दिया,जिसमें नन्ने की घटनास्थल मौत हो गई,इस घटना में मुकेश और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका जिला आसपाल में उपचार चल रहा है।