ट्रैक्टर और ट्रक की हुई भीषण भिड़ंत में हेल्पर की मौत,ड्राइवर हुआ गंभीर रूप से घायल
बरेली– तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ट्रक की हुई भीषण भिड़त में ट्रक के हेल्पर की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया,इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया,वही राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर मृतक को शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला शामली के थाना झीनछाना गांव जमालपुर निवासी मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि रविवार देर रात ट्रक से हेल्पर संजय सीतापुर से ट्रक से आ रहा था,तभी बरेली हाइवे फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौनी अड्डा के सामने ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़त में संजय हेल्पर की मौके पर मौत हो गई,ड्राइवर भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी,मृतक के परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया,मृतक हेल्पर संजय शादीशुदा नहीं था वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था,फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है,और मामले की जांच में जुट गई है।