GondaUttar PradeshViral
दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
गोंडा- जनपद में थाने से चंद कदम दूरी हो रही दबंगई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल थाने से चंद कदम दूरी पर बनी तहसील गेट पर स्टैंड चलाने वाले व्यक्ति ने जब तहसील स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने के रुपए मांगे तो दबंग व्यक्ति के द्वारा दबंगई दिखाते हुए स्टैंड चलाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगा।
वहां आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्टैंड चलाने वाले व्यक्ति को बचा कर वहां से हटा दिया,तभी वहां पर जमा हुई भीड़ में किसी व्यक्ति ने मारपीट का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जनपद गोंडा क्षेत्र की कोतवाली कर्नलगंज तहसील गेट की यह घटना बताई जा रही है, फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।