बरेली के सत्यदेव आर्य होंगे राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित
बरेली– जनपद के ग्राम याकूबपुर नवाबगंजल के निवासी युवा सत्यदेव आर्य को उनके द्वारा सामाजिक गतिविधियों में किए गये सराहनीय योगदान के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत देश में युवाओं को प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश राज्य से एक मात्र युवा के रूप में वर्ष 2020-21 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित 15 युवाओं में किया गया हैं,12 से 16 जनवरी के बीच भारत सरकार द्वारा नाशिक महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले देश के सबसे विशाल युवा महोत्सव राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रदान किया जाएगा।
जिसका उद्घाटन देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे,पुरस्कार के रूप सिल्वर मेडल,प्रमाण पत्र एवं एक लाख रुपए धनराशि दी जाएगी,सत्यदेव आर्य विगत कई वर्षों से अपनी संस्था विवेकानंद युवा विकास समिति और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों एवं युवा गतिविधियों जैसे स्वच्छता,मतदाता जागरूकता,जीवन कौशल एवं कोविड काल आदि में आम जनमानस के बीच जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया।
वही सत्यदेव आर्य राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले बरेली जनपद के प्रथम युवा होंगे,जिन्हे यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा,वही सत्यदेव आर्य को 2018 में स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है,सत्यदेव ने बताया कि उन्हें सामाजिक कार्यों की प्रेरणा अपने पिता आचार्य प्राज्ञ देव एवं आर्य समाज से मिली है,वे बचपन से ही अपने पिता जी के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते थे,जिसके बाद उन्होंने स्वंयसेवक के रूप में सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करना प्रारंभ किया।
उन्होंने बताया कि मित्र मोहित शर्मा ने उनके इस सफर में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया,उन्होंने अपनी इस उपलब्धि हेतु अपने परिवार सहित,हिमांशु सिंह,अजीत कुशवाहा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मोहित शर्मा एवं जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह को श्रेय प्रदान किया है,सत्यदेव आर्य के पुरस्कार हेतु चयन पर उनके परिवार, मित्र,संस्था के टीम एवं पूरे नवाबगंज सहित जनपद में खुशी का माहौल है।