नये साल का जश्न् मनाना जायज़ नहीं है- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करके कहा कि नये साल का जश्न् मनाना जायज़ नहीं है, इस तरह के कार्यक्रम फूजूल खर्ची और लहब व लइब (खुराफात) के दायरे में आते हैं,इसलिए शारीयत ने इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन करने और भाग लेने वालों को शक्ति से रोका है,शरीयत इस तरह के कामों को नाजायज करार देती है।
मौलाना ने कहा कि मैं तमाम मुस्लिम नौजवानों से कह रहा हूं कि नये साल का जश्न् न मनाएं,शारीयत के वसूलों का ख्याल रखें अगर इस तरह के खुराफाती प्रोग्रामो में शिरकत करेंगे य पैसा खर्चा करेंगे तो क़यामत के दिन खुदा को जवाब देना होगा और सख्त गुनेहगार होगो, इसलिए बचें।
मौलाना ने कहा कि नया साल आना खुशी की बात नहीं है बल्कि ये गैर करने वाली बात की हमारी जिंदगी का एक साल कम हो गया। मौलाना ने कहा कि नए साल के जश्न मनाने की सूचना अगर हमें मिली तो मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता उसको शक्ति से रोकने के लिए मजबूर होंगे।