तितली सोसायटी फॉर चिल्ड्रन वेलफेयर की अध्यक्षा तलत शमसी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बरेली– तितली सोसायटी फॉर चिल्ड्रन वेलफेयर संस्था की अध्यक्षा तलत शमसी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.उज्मा कमर रही व विशिष्ट अतिथि डॉ.सादिया असद,करिश्मा अग्निहोत्री, समयुन खान,चीफ सचिव फहीम करार,एडवोकेट तनवीर खान,सीमा खान और जावेद आफाक को माला पहनाकर स्वागत किया गया,वहीं कार्यक्रम शुरुआत स्वागत गीत के द्वारा बुनाई की स्टूडेंट नीतू द्वारा गाया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य में भी अपना हुनर दिखाया, वही इस कार्यक्रम के संस्था में ट्रेनिंग ले रहे बच्चों को उनके हुनर के अनुसार प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया,जिसमें प्रथम पुरुस्कार राहिला फ़ात्मा,द्वितीय पुरुस्कार सादिया व तृतीय पुरुस्कार माहेरा को दिया गया,साथ ही संस्था से जुड़ी अध्यापिक सिलाई सिखा रहीं आशा रानी, बुनाई सिखा रहीं गुड़िया मैडम और मेंहदी व पेन्टिंग सिखा रखीं रेखा रानी को भी प्रशस्ति पत्र बाबू उपहार देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्षा तलत शमसी व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा अपने-अपने उच्च विचारों से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अध्यापिका आशा रानी,गुड़िया,रेखा रानी,छात्रायें राहिला,फातमा,सुम्बुल नीतू,उन्ज़िला,पुरनूर, आलिया,इकरा,नसीम,अक्सा,लक्ष्मी,कशिश,पम्मी,नीतू सागर,जेकरा,शारिस,सादिया,अलीना खान,अल्फा,हिमांशी, माहेरीन,तस्कीम,तैय्यबा,तब्बसुन,मंजू,बुसरा खान,गुलसाना, अलैना,सानिया,नूरसबा,उमरा,आरजू,कायकासा,महेरा,फातिमा,आरा,खुशनुमा आदि मौजूद रहे।