crossorigin="anonymous"> बुलिचिस्तान में मानवता की उड़ाई जा रही है धज्जियां,यू.एन.ओ है खामोश - V24 India News
InternationalBareillyUttar Pradesh

बुलिचिस्तान में मानवता की उड़ाई जा रही है धज्जियां,यू.एन.ओ है खामोश

बरेली– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के राज्य बुलिचिस्तान में खुले आम मानवता की धज्जियां उड़ाई जा रही है,औरतों और बच्चों और बूड़ो पर अपनी आवाज बुलंद करने पर लाठियां बरसाई जा रही है और सैकड़ों नौजवानो को एहतजाज करने के जुर्म में गोलियों का निशाना बनाया जा रहा है,इससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक बात ये है कि सैकड़ों नौजवानो को पाकिस्तानी फौज ने रात के अंधेरे में घरों में घुसकर उठा लिया।

जिनमें कुछ को जेलों में ठूंस दिया गया और कुछ नौजवानों का इनकाउंटर कर दिया गया। बुलिचिस्तान इससे भी कहीं ज्यादा संगीन हालात का लोग सामना कर रहे हैं,पाकिस्तान फौज का वहशियाना हमला हर रोज साय की तरह मंडला रहा है,बुलिचिस्तान की आवाम की आवाज को बंदूक की नोक से दबाया जा रहा है और निहायत अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि दुनिया भर में चल रही मानव अधिकारो की समितियां और यू.एन.ओ खामोश तमाशही बने हुए हैं।

मौलाना ने मांग की है कि यू.एन.ओ के महासचिव बुलिचिस्तान की आवाम की रक्षा के लिए फौरी तौर पर कदम उठाए,अन्यथा हालात बहुत खराब हो जाएगी, मौलाना ने आगे कहा कि गत दिनों महिलाओं ने अपने बेटों के बेजा इनकाउंटर और बेजा गिरफ्तारियों के खिलाफ बुलिचिस्तान से इस्लामाबाद तक पैदल मार्च किया तो फौज ने जुल्म व बरबारित की इंतिहा कर दी।

इन महिलाओं को जगह-जगह आंसू गैस और पानी छोड़कर रोकने की कोशिश की,जब ये महिलाएं नहीं रुकीं और इस्लामाबाद के पास पहुंच गई तो इन पर गोलियां बरसाई गई,जिसकी वजह से दर्जनों महिलाएं और साथ में चल रहे छोटे-छोटे बच्चे मारे गये।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button