बरेली के मोहित शर्मा को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सीएम योगी लखनऊ में करेंगे सम्मानित
बरेली– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के जरिये प्रदेश का मान बढ़ाने वाले युवाओं की विवेकानंद यूथ अवार्ड की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है,उस लिस्ट के तहत 9 युवाओं को इस सम्मान से नवाजा जाएगा,इसमें बरेली से एक युवा मोहित शर्मा का नाम भी शामिल हैं, इसके अलावा कानपुर देहात के दो और गोरखपुर के दो, मेरठ,गाजियाबाद,सुल्तानपुर,लखनऊ के यूथ को भी अवार्ड दिया जाएगा।
पुरस्कार स्वरूप युवाओं को पचास हजार रुपए की नगद धनराशि,प्रमाण पत्र,स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया जाएगा, बरेली के आशुतोष सिटी निवासी मोहित शर्मा पिछले कई वर्षों से सरकारी योजनाओं एवं सामाजिक गतिविधियों और युवा कार्यक्रमों में हमेशा आगे रहे हैं,उनके पिता का नाम सुरेश शर्मा हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से एमएससी,एमएसडब्ल्यू करने वाले मोहित शर्मा 2016 से एनएसएस एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से रक्तदान,स्वच्छता,मतदान,पर्यावरण,जल संरक्षण,सड़क सुरक्षा अभियान,जन कल्याण योजनाओं का प्रचार-प्रसार और कोविड काल में आम जनमानस की सेवा में कार्य कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं,वही मोहित शर्मा के द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा राज्य सड़क सुरक्षा पुरस्कार,जम्मू में राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार, बिहार में मिथिला ग्लोबल अवार्ड, राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार,एनएसएस योद्धा पुरस्कार,रक्तदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित,स्वच्छता हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद बरेली का स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं और समय समय पर जनपद व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया हैं।
मोहित शर्मा का चयन व्यक्तिगत श्रेणी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने पुरस्कार के लिए इनका नाम प्रस्तावित किया था,इनका चयन राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए हुआ हैं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जनवरी को लखनऊ में विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस सम्मानित करेंगे,वहां से लौटने के बाद बरेली में भी इन्हें सम्मानित किया जाएगा,बरेली जनपद से युवा मोहित शर्मा का चयन होना विभाग एवं जनपद के लिए खुशी की खबर हैं।
मोहित शर्मा के पुरस्कार प्राप्त करने से जनपद के अन्य युवा भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए जागरूक होंगे और आगे आकर कार्य करने को विभाग की ओर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी,मोहित शर्मा के चयन पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.के.पी. सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव,एनएसएस समन्वयक प्रो.सोमपाल सिंह एवं सभी मित्रों ने भी बधाई दी हैं।