CrimeBareillyUttar Pradesh
डेढ़ करोड़ की मार्फिन के साथ एंटी नारकोटिक्स टीम ने तीन तस्कर किये गिरफ्तार
बरेली– बारादरी थाना क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टीम ने शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सेटेलाइट पुल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है,तस्करों का पास से डेढ़ करोड़ रुपये की मॉर्फीन बरामद हुई है, पूछताछ में पता चला कि वह मणिपुर से मॉर्फीन लाकर यूपी,दिल्ली,मुंबई सप्लाई करते थे।
पूछताछ में पता चला कि वह कटरा चांद खां के रहने वाले संचित शर्मा,मोहित मौर्य और जगतपुर निवासी हर्ष गुप्ता हैं,तस्करों ने बताया कि वह मॉर्फीन मणिपुर से खरीदकर लाते हैं और बाजार में कुछ बंधे हुए ग्राहकों को सप्ताई करते है,बारादरी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई शुरु कर दी है।