बरेली की अंशिका सिंह टीवी डांस शो में बनी विनर
बरेली- शहर महानगर कॉलोनी निवासी अंशिका सिंह ने चल रहे बहुचर्चित टीवी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन 2 में हज़ारो प्रतिभागीयो को पीछे करने के बाद फिनाले में पहुँचकर अपनी जीत हासिल करके बरेली का नाम रोशन किया है व बरेली वासियो का धन्यवाद भी किया है।
वही अंशिका ने बताया कि अपना प्यार और आशीर्वाद बरेली वासी ऐसे ही बनाए रखे साथ ही आंशिक ने बताया कि इसका टेलीकास्ट बहुत ही जल्दी होने वाला हैं, ये डांस का शो पाँच टीवी चैनल पर आने वाला हैं, इस शो में जज की भूमिका में नजर आएँगे प्रसिद्ध कलाकार “मेहुल मेहता सर,शिखा साहनी मेम,सपना मेम,मास्टर जज बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान सर होंगे।
वही अंशिका की माता शिल्पी सिंह व पिता विक्की सिंह ने बताया कि इसकी शूटिंग देहरादून उत्तराखंड में हुई हैं और अपनी बेटी के जीतने की बधाई देते हुए बरेली वासियो को एवं आकाश सर,शिखर सर उनकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद भी कहा हैं।