CrimeBareillyUttar Pradesh
युवक ने खाई चूहे मार दवाई,जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
बरेली– थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौपाल बगिया निवासी विनय कुमार पुत्र गुड्डू ने चूहे मार दवा खा ली,हालत बिगड़ने पर पीड़ित की पत्नी ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है
वही पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उनके पेट में गैस बनती है चूर्ण के धोके में चूहे मार दवा खा ली,हालत बिगड़ने पर पीड़ित की पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,वही पीड़ित के मोहल्ले में चर्चा है कि पीड़ित ने कर्जा होने की वजह से चूहे मार दवा खा ली है।