crossorigin="anonymous"> बार एसोसिएशन में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस - V24 India News
National

बार एसोसिएशन में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

बरेली– गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ बरेली बार एसोसिएशन में धूमधाम के साथ मनाई गयी, सर्वप्रथम बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की,इस अवसर पर माननीय जिला जज विनोद कुमार दुबे एवं समस्त न्यायाधीश एवं सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने सभी को गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के दिवस का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है एवं देश को सर्वोपरि रखना ही गणतंत्र का मुख्य उद्देश्य है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके संकल्प पत्र अनुसार अपने प्यारे अधिवक्ताओं हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने मिशन हॉस्पिटल एवं आँखों की चिकित्सा सुविधा हेतु राजश्री मेडिकल हॉस्पिटल के साथ टाईअप किया गया है,जिसमें अधिवक्ताओं को सिर्फ दवाईयों का खर्चा ही वहन करना होगा।

जबकि आखों का संपूर्ण ईलाज मुफ्त रहेगा, गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर बार एसोसिएशन सभागार में गीत-संगीत का कार्यक्रम भी बहुत देर तक चलता रहा,बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित द्वारा गीत गाया गया ए मेरी जोहराजबीं,तुझे मालूम नहीं पर अधिवक्ताओं ने तालियों के साथ खूब नृत्य किया।

इसके साथ ही गायक आशीष जौहरी, एडवोकेट अमन राणा, आदि ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया,इस अवसर पर कई छोटे बच्चों ने भी देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर समां बांध दिया, कार्यक्रम के समापन पर बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वी.पी. ध्यानी ने समारोह में पधारे सभी आगंतुकों को गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ प्रेषित कर आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का शानदार संचालन धर्मवीर सिंह ने किया।

इस अवसर पर के.सी.पाराशरी अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन,शमा परवीन,मौहम्मद इस्लाम,सैय्यद समीर अहमद,धनंजय हरित,शिवम पाठक,शिवम तोमर,तुषार सागर,तुषार खण्डेलवाल,शेर सिंह गंगवार,प्रदीप कुमार यादव,अनुपम अग्रवाल,ललित कुमार सिंह,जयपाल कश्यप,चमन आरा,नसीम सैफी,आदित्य कुमार सक्सेना,अजय कुमार मौर्य,अमित सक्सेना,फीरोज मौहम्मद,प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान,कविता सक्सेना,अनिल भटनागर,कमल सारस्वत,मोहसीन खान, जावेद खान,इकरार अंसारी,नईम आदिल, आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button