CrimeBareillyUttar Pradesh
मां की पिटाई का विरोध करने पर भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला
बरेली– थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी सेवाराम पुत्र स्वर्गीय जानकी प्रसाद पर उसके भाइयो ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया सेवाराम घायल हो गया घायल को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को भेजा।
सेवाराम ने बताया उसकी मां महादेवी उसके पास रहती है पड़ोस में उसका भाई तेजपाल और परमेश्वरी रहता है तेजपाल मां महादेवी के साथ मारपीट कर रहा और घर से निकाल रहा था,सेवाराम ने विरोध किया तभी तेजपाल और परमेश्वर ने शराब के नशे में लोहे के पाइप से हमला कर दिया सेवाराम घायल हो गया थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को भेजा।
Hi