पंचम होटल में आलू के पराठे में निकली हड्डी,थाने में की शिकायत
बरेली– शहर के स्टेशन रोड स्थित पंचम कॉन्टिनेंटल होटल के आलू पराठे में हड्डी निकलने का एक मामला सामने आया है,चार छात्रों ने पंचम कॉन्टिनेंटल में नाश्ते करने के लिए पराठे का ऑर्डर किया था वही एक छात्र ने खाने के लिए पराठा तोड़ा तो हड्डी देखकर हैरान रह गया,छात्रों ने सारा नाश्ता टेबल पर छोड़ दिया और बिल देकर होटल से सीधे थाना कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक दिवाकर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पंचम कॉन्टिनेंटल होटल में खाने के दौरान पराठे में हड्डी निकली है,वही अभिनव सिंह के एक्स हैंडल से इसका वीडियो भी एक्स पर शेयर किया गया है,आपको बता दे कि अभिषेक अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार सुबह स्टेशन रोड स्थित पंचम होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे,छात्रों ने आलू पराठा ऑर्डर किया और नाश्ते के दौरान एक पराठे में हड्डी निकली,यह हड्डी देखकर वह चौंक गए।
उन्होंने इसका वीडिया बना लिया फिर उन्होंने इस प्रकरण की होटल मैनेजर से शिकायत की,इस पर मैनेजर ने सभी का पूरा बिल माफ करने की बात कही,लेकिन छात्रों ने बिल पूरा भरा और नाश्ता छोड़कर चले आये,पराठे में निकली हड्डी का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दिया,इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दी,इन्हीं में एक छात्र के मित्र सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं।
जब उन्हें इस प्रकरण की जानकारी दी गई तो उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया,प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रों में से एक छात्र राजेंद्र नगर स्थित मंदिर में पुजारी भी बताया जाता है।