दिल्ली– नई दिल्ली स्थित वेगास मॉल में ग्रीन सर्किल द्वारका चैप्टर द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में बरेली के रोटेरियन एवं कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया,इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों डाॅली बिजलानी एवं चैतन्य बिजलानी द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में बहुत सुंदर उत्तर देकर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया गया।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अतिरिक्त बरेली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने और पर्यावरण के प्रदूषण से होने वाली हानियों पर सुंदर रूप से प्रकाश डाला और कुछ स्लोगंस का भी वाचन किया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजकों में अन्य लोगों के अतिरिक्त वरिष्ठ समाज सेविका रेखा झिंगन,रोमिला गांधी,आभा गुप्ता एवं चित्रा जैन द्वारा सक्रिय भागीदारी की गई और अंत में उनके द्वारा समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्वों का आभार प्रकट किया गया,प्रश्नों के सुंदर उत्तर देने वाले बच्चों औरअन्य को पुरस्कृत भी किया गया-कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,बरेली।