AccidentBareillyUttar Pradesh
कार सवार ने ई रिक्शा चालक को रौदा
बरेली– अग्रसेन पार्क के सामने एक रिक्शा वाले को कर सवाल काफी दूर तक खचेड़ता ले गया,जिससे उसका ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कासगरान निवासी राम भरोसे का बेटा राजेंद्र ई रिक्शा चलाता है,आज वह अपना ई रिक्शा लेकर अग्रसेन पार्क की तरफ से गुजर रहा था,इस दौरान वहां से तेज गति से आई कर उसका ई रिक्शा काफ़ी दूर तक खचेड़ती ले गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,वहां से गुजर रहे दो युवकों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।