रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व छात्राओं ने 12वीं व 10वीं क्लास में अच्छे अंक प्रतिशत प्राप्त करके मारी बाजी
बरेली– विथरी चैनपुर क्षेत्र में स्थित रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व छात्राओं ने 12वीं व 10वीं में अच्छे अंकों के साथ बाजी मेरी है,तो वही बात की जाए रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल की तो स्कूल में 12वीं की छात्रा मिस्बाह शकील ने 90%,नेहा ने 87%,सनाबिल अली ने 86% अंक लाकर रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल के साथ-साथ अपने मां-बाप का भी नाम रोशन किया।
वही बात की जाए दसवीं क्लास की तो दसवीं क्लास में मोहम्मद रब्बी ने 94%,सोहेल खान 88%,लवेश दिवाकर 87%,अरीवा रानी 85%, रीवा रईस खान 84%,तो वही गाजी अब्बास शमसी ने 84% अंक प्रतिशत पाकर अपने स्कूल का ही नहीं अपने मां-बाप का भी नाम रोशन किया है।
जब v24 इंडिया न्यूज़ की टीम ने जब गाजी अब्बास शमसी से बात कि तो उन्होंने बताया कि वह बिजनेस लॉ की डिग्री प्राप्त करके अपने आने वाले जीवन में कॉरपोरेशन लॉयर बनने की इच्छा जताई है साथ ही उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल के क्लास टीचर शुभम सर व सना उल सर को इसका क्रेडिट दिया है।