ReligionBareillyUttar Pradesh
हिंदू धर्म अपनाकर फराना बनी पल्लवी
बरेली– रामपुर जिले की रहने वाली 19 साल की फराना ने धर्म बदलकर मंगलवार को बरेली में प्रेमी धर्मवीर के साथ शादी कर ली,दोनों की छह महीने पहले चंडीगढ़ में फैक्ट्री में काम करते हुए दोस्ती हुई थी।
अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित के.के शंखधार ने दोनों का विवाह कराया, रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव करपड़िया पांडे निवासी फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि वह बालिग है,उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है।
पांचवीं पास फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करती थी,शाही क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा गांव निवासी धर्मवीर भी युवती के साथ काम करता था,शादी के बाद फराना से बनी पल्लवी ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है।