मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने पर परिजन ने बेटी का छपवाया शोक संदेश
जबलपुर(एमपी)– मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली जीवित बेटी के परिजनों ने पिंडदान करने के बाद मृत्यु भोज कर दिया है, आपको बताते चलें कि मोहम्मद अयाज नामक युवक के साथ शादी करने पर युवती की मां ने कहा कि बेटी ने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है इसलिए वह हमारे लिए हमेशा-हमेशा को मर गई है।
जबलपुर शहर के ग्राम अमखेरा की रहने वाली एक युवती के द्वारा कुछ दिन पहले मोहम्मद अयाज नामक युवक के साथ प्रेम विवाह रचाने के कारण परिजनों के द्वारा पिंडदान करने के साथ-साथ मृत्यु भोज भी कर दिया गया और युवती के परिजनों ने उसे अपने लिए मरा हुआ मान लिया है,पुत्री के द्वारा मुस्लिम युवक से शादी करने की बात उस समय परिजनों को पता चली जब परिजनों के हाथ में बेटी की शादी के बाद के बलीमें में यानी रिसेप्शन का कार्ड हाथ लग गया,तब परिजनों ने युवती के इस कदम से नाराजगी जताते हुए उसे अपने लिए मरा हुआ घोषित कर दिया।
साथ ही परिजनों ने जीवित बेटी की मौत की सूचना रिश्तेदारों व समाज के लोगों को देने के साथ ही शोक संदेश कार्ड भी छुपाया और अपनी बेटी की 2 अप्रैल को मौत होने की बात बताते हुए उसके पिंडदान एवं मृत्यु भोज पर सभी को आमंत्रित भी किया,वहीं युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी ने झूठ बोला है कि उसकी शादी हमने कराई है और दहेज भी दिया है जबकि उसकी शादी से परिवार वाले दुखी है और उसके पिता बुरी तरह से सदमे से जूझ रहे हैं इसलिए मां ने कहा कि वह हमारे लिए हमेशा हमेशा को मर चुकी है।