ReligionBareillyUttar Pradesh
निशा ने घर वापसी कर लिए सात फेरे
बरेली– उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर की निवासी निशा ने की घर वापसी हुई है,निशा ने राजेश कुमार के साथ सात फेरे लिए है,वीएचपी नेता पंडित के.के शंखधार ने निशा की घर वापसी कराई है,निशा का गौमूत्र और गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण कराया गया है,निशा ने गायत्री मंत्र का जाप किया और हिंदू धर्म में आस्था जताई है।
पंडित के.के शंखधार ने मंत्रोच्चार के जरिए विधि विधान से निशा की राजेश से शादी करवाई है,वही राजेश ने निशा के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया है,राजेश ने निशा की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया है,निशा ने राजेश के साथ जमकर डांस किया और इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।