सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत
बरेली– रोड पार करते समय एक कारीगर को तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी,टक्कर लगने से हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए पहले तो निजी अस्पताल भर्ती कराया गया,उसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया,वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के रहने वाला हरि कश्यप जो की रोड पार कर रहा था,इस दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, घायल हुए व्यक्ति को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया,जहां से हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया था,लेकिन रास्ते में फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि कश्यप ने दम तोड़ दिया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।