हेमलता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
बरेली– जनपद के थाना शाही में हुए हेमलता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,पुलिस ने हेमलता के पति राजकुमार और उसके दोस्त रामबहादुर को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तमंचा और खोखा कारतूस समेत जेवरात भी बरामद किए हैं,वही आरोपी राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मोबाइल पर लंबी बातें किया करती थी और रील भी बनाया करती थी,ये सब उसको पसंद नहीं था,उसने अपनी पत्नी को कई बार बहनोई से बात करते हुए भी पकड़ा था।
जिसके बाद फोन का सिम तोड़कर उसने उसमें अपना सिम डालकर अपने पास रख लिया था,जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है तो उसे शक हुआ कि ये बच्चा उसका नहीं है, इसी के चलते उसने सूनसान जगह पर जाकर पत्नी की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी और पूरी घटना को छुपाने के लिए लूटपाट का षड्यंत्र रचा दिया, घटना को छुपाने में उसके दोस्त रामबहादुर ने भी उसका साथ दिया, पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।