AccidentBareillyUttar Pradesh
सड़क हादसे में हुई दो की मौत
बरेली– नेशनल हाईवे पर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के औंध पैट्रोल पम्प के पास सड़क के डिवाइडर से बाइक टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,वह दिल्ली से बरेली की ओर आ रहे थे।
थाना फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से बरेली की ओर जा रहे थे कि सतुईया पट्टी के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर पर टकराकर दूर तक घिसटती चली गई,जिस कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई की, फिलहाल पता किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार कहां के रहने वाले है,वही मृतकों की
शिनाख्त कराई जा रही है।