अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बरेली- अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का थाना देवरनिया पुलिस के द्वारा भंडाफोड़ किया गया है पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं और पकड़े गये अभियुक्तों पर बरेली जनपद के कई थानों व अन्य जनपद के थानों में मुकदमे दर्ज है,पकड़े गये वाहन चोर अभियुक्त पुराने हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहन चोर बरेली जनपद व रामपुर जनपद के निवासी हैं।
थाना देवरनिया पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर व अन्य जगहों से चोरी की गई मोटरसाइकिल चेचिस नंबर मिटाकर व फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जनपद बरेली में वाहन चोर-चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहे थे तभी देर रात देवरनिया पुलिस बल के साथ रिछा चौराहे पर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं पकड़े अभियुक्तों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।