आंवला व अलीगंज में हुई घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी सड़को पर उतरी
बरेली– ख़ाकी के लगातार दुर्व्यवहार सामने आ रहे है जिससे आम आदमी प्रताड़ित होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए,इसी कड़ी में भीम आर्मी ने सेठ दामोदर पार्क पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर एसएसपी ऑफिस ने एसपी उत्तरी को ज्ञापन दिया,भीम आर्मी ने सेठ दामोदर पार्क में प्रदर्शन किया,वही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास बाबू ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव आरिश खान पर थाना अलीगंज में फर्जी में मुकदमा लिखा गया, उनको थाने में बंद करके उनके साथ मारपीट की गई,उनको रात भर प्रताड़ित किया गया।
वहीं उन्होंने बताया दूसरा मामला थाना आंवला के दिगोई का है जहां एक दलित समाज के युवक को खेत में बुलाकर कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी,जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया,दोनों ही मामलों में पुलिस दलित और मुस्लिमों के खिलाफ गंदी मानसिकता रखते हुए उनको प्रताड़ित किया जा रहा है,भीम आर्मी के आरोपी थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट,मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, अतुल बाल्मिकी,राजेंद्र सिंह गुर्जर,छोटेलाल माथुर,डा दुर्वेश अली अंसारी,गजेंद्र गौतम, मनोज सागर,आकाश सागर आदि मौजूद रहे।