नहीं पा रहे लोग नौकरियां और किसानों ने की आत्महत्या- सपा प्रदेश अध्यक्
बरेली– समाजवादी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यूपी श्यामलाल पाल गुरुवार को राजमाता अहिल्या बाई होल्कर की जयंती के आयोजन के अवसर पर बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी तथा भाईचारे को कायम रखने के कदम उठाए, उन्होंने कहा कि बरेली के लोगों ने बहुत सहयोग किया।
बीजेपी के पूर्व शासन काल में संविधान और लोकतंत्र खतरे में रहा,पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी,तो लोगों को भरपूर नौकरियां मिली,वही की सरकार में एआरओ,आरओ,पुलिस की भर्ती,नीट सभी के पेपर लीक हुए,नौजवान अपनी डिग्रियां फाड़ कर फांसी पर चढ़ जा रहे हैं,मगर इस बार उत्तर प्रदेश के किसानों ने नौजवानों ने महिलाओं ने सब ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी।
यह बात अलग है कि हम सरकार में नहीं आ पाए मगर विपक्ष इतना मजबूत है कि हम भारतीय जनता पार्टी की कोई भी गलत बात को चलने नहीं देंगे और अगर समाजवादी पार्टी की आगे सरकार आती है तो अखिलेश यादव ने पूर्ण विश्वास दिलाया है कि आगे पेपर लीक की ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि पेपर लीक ना हो और नौजवानों को रोजगार मिल सके।
कल मोदी जी पर चप्पल फेंके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब 2014 में उनकी सरकार आई थी तो उनका फूल महिलाओं को पहनाकर उनका स्वागत किया गया था,उन्होंने अपने घोषणा पत्र में दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया गया था,15-15 खाते रुपए खाते में देने का वायदा किया गया था,मगर उनका पूरा घोषणा पत्र खोखला निकला ,लोग नौकरियां नहीं पा रहे हैं किसानों ने आत्महत्या की है इसमें पूरी तरीके से सरकार दोषी है।