बीजेपी ने किया शहर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह
बरेली– भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा शहर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का कार्यक्रम स्पर्श लान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता ने जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी मिली उसने चुनाव में की जान से कार्य किया इसके लिए मैं शहर विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ता को बधाई देता हूं और तीसरी बार मोदी सरकार बनने मैं प्रत्येक कार्यकर्ता ने सहयोग किया है।
सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा शहर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और स्वागत करता हूं,जिन्होंने जबरदस्त गर्मी के बाद भी चुनाव जी जान से मेहनत की और चुनाव जिताकर तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने में सभी ने सहयोग किया,लोकसभा प्रवासी देवेंद्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने की जान से मेहनत की है और केंद्र सरकार की योजनाओं को भी उन्होंने जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया है कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सभी का स्वागत और अभिनंदन है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे ने किया,वही कार्यकर्ता सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार,क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा, सांसद छत्रपाल गंगवार, लोकसभा प्रवासी देवेंद्र सिंह चौधरी,महापौर डॉक्टर उमेश गौतम,महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना,शहर विधानसभा संयोजक अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, पूरनलाल लोधी, राजकुमार शर्मा,प्रत्तेश पांडे,बंटी ठाकुर,शीतल गुलाटी,योगेंद्र शर्मा,राजीव गुप्ता,प्रवेश वर्मा,विनोद पागरानी,एवं समस्त पार्षद गण वह कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।