crossorigin="anonymous"> एडीजी बरेली जोन ने जनपद शाहजहॉंपुर में निरीक्षण व नवनिर्मित भवनों का किया उद्धघाटन - V24 India News
Uttar PradeshOtherShahjahanpur

एडीजी बरेली जोन ने जनपद शाहजहॉंपुर में निरीक्षण व नवनिर्मित भवनों का किया उद्धघाटन

शाहजहॉंपुर– पी.सी.मीणा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद शाहजहॉंपुर में नवनिर्मित गेस्ट हाउस,एसओजी कार्यालय व आरटीसी मनोरंजन कक्ष का उद्धघाटन किया साथ ही एडीजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद शाहजहॉंपुर का वार्षिक निरीक्षण भी किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों का निरीक्षण कर अभिलेखों को सही तरीके से रखने के लिये शाखा प्रभारी को निर्देशित किया।

वही पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर वाचक कार्यालय,क्षेत्राधिकारी नगर पेशी कार्यालय,जनशिकायत प्रकोष्ठ,प्रधान लिपिक कार्यालय, रिट सेल,विशेष जॉंच प्रकोष्ठ व रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण किया गया,जिसमें एडीजी ने कार्यालय अभिलेखों की गहनता से जाँच की और समस्त कार्यालय प्रभारियों को आफिस की पत्रावलियों को सही तरह से रखने व शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने और ऑफिस में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये।

अपर पुलिस महानिदेशक पी.सी.मीणा ने पुलिस कार्यालय, जनपद शाहजहॉंपुर में नवनिर्मित रिकॉर्ड रूम का उद्धघाटन किया गया व पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहॉंपुर स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना व सम्बन्धित अधिकारी को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया एवं पुलिस पेंशनर्स से वेलफेयर हेतु सुझाव साझा करते हये अपराध नियंत्रण करने के लिये पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।

एडीजी द्वारा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहॉंपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क,मैस,बैरक,हवालात थाना प्रांगण आदि का निरीक्षण कर थाने के अभिलेखों के रख रखाव एवं थाना प्रांगण में साफ-सफाई और थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण करने को निर्देशित किया तथा पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण से शस्त्रों के बारे में जानकारी ली,इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button