किसान की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई मौत
बरेली– खेत पर काम कर रहे किसान पर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह जमीन में धंसने से उसकी मौत हो गई, खाना खाकर वापस लौटे बेटे ने जब पिता के शव को जमीन में गड़ा देखा तो हडकंम मच गया,वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पचंनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर हंस निवासी 55 वर्षीय लेखराज पुत्र छेदालाल के भतीजे हरपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके चाचा खेत पर धान लगा रहे थे,साथ में उनका छोटा बेटा सुनील भी था,सुनील घर पर खाना खाने चला गया,इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आकर वह जमीन में धंस गये जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
किसान का बेटा खाना खाकर जब सुनील वापस आया तो उसने देखा कि पिता जमीन में घंसे हुए थे,पिता का शव देखकर उसको होश उड़ गये,चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास काम करने वाले ग्रामीणों ने उसके शव को निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।