OtherBareillyUttar Pradesh
हादसों के इंतजार में नगर निगम,जलभराव होने पर राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल
बरेली– मलूकपुर में समस्याओं से छुटकारा मिल नही रहा है,मलूकपुर पुलिस चौकी चौराहे पर नाली के ऊपर काफी जिद्दोजहद के बाद लोहे का जाल तो लग गया,लेकिन आसपास उसके प्लाटर और ठीक रास्ता न बनने से जब जलभराव होता है तब राहगीर और वाहन चालक उसमे उलझकर गिर जाते है,जबकि मोहर्रम भी शुरू हो गया है।
मलूकपुर पुलिस चौकी के सामने इमामबाड़ा खुर्शीद, फतेहनिशान भी है,इमामबाड़े में अधिक संख्या में अकीदतमंद आते-जाते रहते है,समय-समय नाली के जाल के आसपास के रास्ते को ठीक करना बहुत ज़रूरी है,ताकि लोग चोटिल न हो,वाहन चालकों को भी आसानी के रास्ते मिले,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि नगर निगम चौराहे के रास्ते को दुरुस्त कराये,ताकि लोगो को समस्याओं छुटकारा मिले।