मोहर्रम में सजेगा 87 साल पुराना रोज़ा,लेकिन सड़क की हालत बदहाल
बरेली- मोहर्रम की 9 तारीख को हर साल मलूकपुर पुरानी पुलिस चौकी पूर्व पार्षद स्वर्गीय मो.नासिर की गली में मोहर्रम के मौके पर 1937 से रोज़ा सजता है जिसकी ज़ियारत के लिये मोहर्रम की 9 तारीख यानि 16 जुलाई की रात को हज़ारो लोग दूरदराज से आते है मगर गली की सड़क और नालिया बदहाल है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे है ऐसे में लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वही गली के रहने वाले मोहम्मद शुऐब ने बताया कि वैसे भी कई लोग जर्जर गली के गड्डो में गिरकर चुटैल हो चुके है और अब भीड़ में लोगो की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,सड़क निर्माण के लिये कई बार नगर निगम और ज़िम्मेदारों से शिकायत की गई पर 15 वर्षो से सड़क बदहाल है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि 9 मोहर्रम से पहले गली की सड़क पर फिलहाल पैचिंग वर्क हो जाये ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ और लोग चोटिल होने से बच सके।