OtherBareillyUttar Pradesh
खेत में गये युवक को मगरमच्छ ने दबोचा
बरेली– जनपद के थाना क्योलड़िया क्षेत्र के भदपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरपा मोहनपुर के रविंद्र कुमार पुत्र राम सिंह उम्र 18 वर्ष अपने दोस्त के साथ खेत में खड़ी फसल देखने गया था,उसी समय रविंद्र कुमार को मगरमच्छ ने दबोच लिया और मगरमच्छ खींचकर नदी में ले गया साथ गये दोस्त ने मगरमच्छ से रविंद्र को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह बचा नहीं पाया।
इसकी सूचना जब गांव में पहुंची तो परिवार और गांव में कोहराम मच गया और गांव वाले भी नदी में रविंद्र कुमार को ढूंढने में जुट गए दूसरे दिन मिला युवक का शव
घटना की सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।