बरेली विकास प्राधिकरण के सीमा क्षेत्र में 35 नये ग्राम हुए शामिल
बरेली– विकास प्राधिकरण का गठन 1977 में किया गया था, जिसमें वर्तमान में 264 राजस्व ग्राम विकास क्षेत्र में सम्मिलित हैं, प्राधिकरण सीमा क्षेत्र का अन्तिम विस्तार वर्ष-2008 में किया गया था,वर्ष 2008 के उपरान्त बरेली जनपद मे तीव्र आर्थिक विकास हो रहा है। बरेली शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का प्रमुख केन्द्र बन कर उभरा है,बरेली में नये उद्योगों का विकास हो रहा है, प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे बरेली से मात्र 30 किमी0 की दूरी पर स्थित है। बरेली, बदांयू रोड़ से गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ रहा है।
गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बरेली की कनेक्टिविटी प्रदेश के अन्य जनपदों से अत्यन्त सुगम हो गयी है,सड़कों के चौड़ीकरण और नये प्रस्तावित बाईपास के कारण यातायात/परिवहन सुविधाओं का तीव्र विकास हो रहा है। प्रस्तावित नाथ कोरिडॉर के निर्माण के उपरान्त बरेली में धार्मिक पयर्टन व रोजगार सृजन के नवीन अवसर विकसित होना सम्भावित है,इन कारणों से बरेली में प्राधिकरण के विकास क्षेत्र की सीमा के बाहर भी तीव्र आर्थिक विकास सम्भावित है।
वही बीसलपुर रोड़,बदायूॅ रोड़,शाहजहाँपुर रोड़ व नैनीताल एवं पीलीभीत मार्ग के मध्य स्थित 35 ग्रामों में विकास क्षेत्र सीमा विस्तार प्रस्तावित किया गया था,सीमा विस्तार के प्रस्ताव को आज कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है,इन क्षेत्रों में नियोजित विकास को बढ़ावा मिलेगा,बदायूॅ रोड पर प्रस्तावित नाथधाम आवासीय योजना और नाथधाम एम.एस.एम.ई. टाउनशिप योजना से सम्बंधित ग्राम भी अब विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित हो गये है,बरेली विकास प्राधिकरण अब इन योजनाओं के विकास हेतु शीघ्र ही कार्यवाही भी प्रारम्भ करेगा।