पुलिस मुठभेड़ में अमन हत्याकांड के दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
बरेली– थाना किला क्षेत्र के किला बाग में 13 जुलाई की रात एक दुकान में मालिकाना हक को लेकर अमन उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी नवादा शेखान थाना बारादरी की योजना पद तरीके से पीट-पीट कर व गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और उसकी लाश को थाना इज्जत नगर क्षेत्र में एक नाले में फेंक दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में इस हत्या को तुरंत खुलासा करने के निर्देश के क्रम में को सीओ द्वितीय के अनुसरण में थाना किला की टीम ने बाकरगंज से रघुवर दयाल डोली जाने वाली सड़क पर किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे थाना किला पुलिस ने थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को पकड़ना चाहा तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त विपिन गुप्ता के दाहिने पैर में गोली लगी।
दूसरा अभियुक्त शालू गुप्ता के बाएं पैर में गोली लगी है,पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है,पकड़ा गया अभियुक्त विपिन गुप्ता पर 15 मुकदमें दर्ज है और शालू गुप्ता पर 7 मुकदमें दर्ज है,इनके पास से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर,तीन जीवित कारतूस 315 बोर,2 खोखा कारतूस 315 बर बरामद किये हैं,इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह उप नि.प्रवीण कुमार,उप निरीक्षक विपिन कुमार तोमर,कांस्टेबल प्रशांत कुमार,दिलीप कुमार,हितेश कुमार,मोहम्मद राजिब,प्रिंस कुमार,मुकुल मलिक और चालक भगत कुमार मौजूद थे।