OtherBareillyUttar Pradesh
दबंगो द्वारा तालाब पर कब्जा करने पर ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम व तहसील में किया हंगामा
बरेली– कैंट क्षेत्र ग्राम मानपुर चिकटिया क्षेत्र के गांव में दबंगों ने जनता की सुविधाओं के लिए बने तालाब और नालियों पर कब्जे कर उन्हें पाट दिया है,जिससे गांव की महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, परेशानी को लेकर मानपुर चिकटिया की महिलाएं आज सड़क पर उतरी महिलाओं ने तहसील गेट पर आधे घंटे जाम लगाये रखा, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।
वही महिलाओं की समस्याओं पर तहसीलदार बाहर आ गये और महिलाओं को समझा बुझाकर तहसील के अंदर ले गये,वहाँ महिलाओं की समस्या सुनी और वहीं परेशान महिलाओं ने शिकायती पत्र दिया,जिसको लेकर तहसीलदार ने कैंट पुलिस को सूचना देकर मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना हो गये।