रोटरी क्लॅब ऑफ बांस बरेली द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बरेली– रोटरी क्लॅब ऑफ बांस बरेली द्वारा बासु सरस्वती विहार विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया,उक्त शिविर में असिस्टेंट गवर्नर अंजू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में आंखों की जांच डाॅ.पंकज मिश्रा,दांतों की जांच डाॅ.दरक्शा सैफी तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच डाॅ.हषिॅत अग्रवाल द्वारा की गई, शिविर में लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनकी लंबाई और वजन भी नापा गया,समस्त चिकित्सकों एवं मुख्य अतिथि को क्लब के संरक्षक इंजीनियर प्रेम प्रकाश गुप्ता,अध्यक्ष आलोक अग्रवाल,सचिव मोहन गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष बी.पी. खंडेलवाल एवं पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कमलेश मित्तल एवं प्रधानाचार्या जूही भी उपस्थित रहे, विद्यालय के सचिव द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तित्वों को आभार प्रकट किया गया,उल्लेखनीय है कि क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रजाति के 21 पौधों का भी रोपण किया गया तथा समस्त उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।