डीएम ने आरटीओ ऑफिस और सीडीओ ने रजिस्ट्री ऑफिस में मारा छापा
बरेली– आरटीओ ऑफिस में डीएम ने पूरे अमले के साथ छापा मारा है,वहां कई दलाल बाबुओं के पास खड़े थे, उनको पकड़ लिया गया,प्रशासनिक टीम उन दलालों को अपने साथ ले गई,उनसे पूछताछ की जा रही है,आरटीओ ऑफिस में बगैर दलालों के कोई काम नहीं होता है,जिससे आवेदकों को चार गुना अधिक रुपए देने पड़ते हैं,वही सीडीओ ने सब रजिस्टार ऑफिस में दलालों के जरिए रजिस्ट्री करने की शिकायत मिलने पर सीडीओ जग प्रवेश की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने छापा मार दिया।
सब रजिस्टार फर्स्ट और सब रजिस्टार सेकंड के साथ एआईजी स्टांप के ऑफिस में मौजूद कर्मचारी और लोग इकट्ठा किया गया,सबका सत्यापन कराया गया,सब रजिस्टार प्रथम के ऑफिस में एक संदिग्ध व्यक्ति मिला धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति,सरकारी रिकॉर्ड को देख रहा था,जांच के दौरान अधिकारियों को यह अपनी डिटेल नहीं दे सका,वही सीडीओ ने एसपी सिटी को मौके पर बुला लिया और पुलिस धर्मेंद्र को लेकर कोतवाली चली गई,धर्मेंद्र अपने को कातिब बता रहा है,हालांकि अभी तक कातिब होने के सबूत नहीं दिखा सका,अभी रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है।