रामगंगा में बाढ़ से बचाव के लिए की गई रिहर्सल,अफसरों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
बरेली– पहाड़ों और मैदानी इलाकों में पिछले दिनों लगातार तेज बारिश के साथ ही वैराजों से पानी छोड़े जाने की वजह से रामगंगा सहित कई नदियों में उफान के चलते दर्जनों गांवों में पानी घुसने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, खतरे के निशान के करीब पहुंचने के बाद लगातार पानी कम होता जा रहा है,बाढ़ की स्थिति में बचाव के लिए पुलिस अफसरों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी मेंं एनडीआरएफ की टीमों और सेना के हेलीकाफ्टर ने बचाव कार्य के लिए रिहर्सल किया।
रिहर्सल के दौरान ग्रामीणों को बाढ़ आने पर बचाव के बारे में जानकारी साझा की गई और रामगंगा में तेज बहाव के बीच बड़ी नाव पर सवार होकर एनडीआरएफ की टीमों ने पानी में डूबते लोगों के बचाव में निपुणता दिखाते हुए अफसरों को करतब दिखाए,गोताखोरों ने भी रिहर्सल में बचाव कार्य के लिए अफसरों के सामने ग्रामीणों को तेज बहाव के बीच डूबते लोगों को बचाने के लिए पानी में करतब दिखाये,प्रशासनिक अफसरों ने उनके कार्यो का सरहना की।
रामगंगा में बाढ़ आने के दौरान लोगोंं को कैसे बचाव कार्य किये जाएं सेना और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू कर सबको हैरान कर दिया,बाढ़ खण्ड अफसरों की टीम ने भी बचाव कार्य को देखा और उनके द्वारा किये गए रिहर्सल के कार्यो की सराहना की,डीएम रविन्द्र कुमार,एडीएम प्रशासन दिनेश,एसडीएम सदर गोविंद मौर्य और तहसीलदार भानु प्रताप सिहं सहित राजस्व विभाग की टीमें भी मौजूद रही।