भोजीपुरा में बनेगा बाय कनेक्शन प्वाइंट
बरेली– इज्जतनगर रेल प्रशासन यात्रियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है,लालकुआं की तरफ से भोजीपुरा तक आने वाली ट्रेनें जो पीलीभीत मैलानी की रास्ते गुजरती हैं,उनका रिवर्सल करना पड़ता है,जिसमें रेलवे और यात्रियों का काफी समय बर्बाद होता है,मगर अब भोजीपुरा में बाय कनेक्शन प्वाइंट बनाकर रेल प्रशासन इस समस्या को खत्म कर देगा। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी,दरअसल रेल प्रशासन ने बीते दिनों 05060 लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया।
यह ट्रेन बरेली में भोजीपुरा तक आकर पीलीभीत-मैलानी-लखीमपुर-सीतापुर-गोंडा के रास्ते हावड़ा तक जाती है,लेकिन इस ट्रेन को चलाने में बड़ी दिक्कत यह हुई कि लालकुआं से भोजीपुरा आने के बाद ट्रेन का रिवर्सल करना पड़ता है,इस बीच ट्रेन को लगभग 30 मिनट तक भोजीपुरा स्टेशन पर रोका जाता है,यह सारा समय ट्रेन का इंजन मौजूदा दिशा से हाटकर विपरीत दिशा में लगाया जाता है और वापस ट्रेन पीलीभीत के लिए चलाई जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या रेल यात्रियों को इंतजार करने में होती है।
मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने बताया कि भोजीपुरा से बरेली सिटी तक दोहरीकरण कार्यों के साथ ही बाय कनेक्शन प्वाइंट का कार्य किया जाना है,गति शक्ति यूनिट यह काम करेगी,फ्रंट लाइन सर्वे कराया जा रहा है,इसके बाद रिवर्सल की समस्या खत्म हो जाएगी,सिटी स्टेशन पर बढ़ेगी प्लेटफार्म की संख्या बरेली-सिटी भोजीपुरा दोहरीकरण से कई नए बदलाव रेल यात्रियों को राहत देने वाले हैं,रेल अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित 138.48 करोड़ की लागत से दोहरीकरण का कार्य होगा।
जिसमें बरेली सिटी रेलवे पर पांचवां नया प्लेटफार्म बनाकर तैयार होगा,इसके अलावा दो नई लाइनें बिछाई जाएंगी, हालांकि, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन में कोई बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन दोहना रेलवे स्टेशन पर चार रेलवे लाइन और दो प्लेटफार्म बनाए जाएंगे,साथ ही एक प्लेटफार्म को हाईलेवल बनाया जाएगा।